|| ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् ||
(उस प्राणस्वरूप, दुःखनाशक, सुखस्वरूप, श्रेष्ठ, तेजस्वी, पापनाशक, देवस्वरूप परमात्मा को हम अन्तःकरण में धारण करें, वह परमात्मा हमारी बुद्धि को सन्मार्ग में प्रेरित करे ।)

गायत्री ज्ञान मन्दिर, इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति अभियान ज्ञान यज्ञ के अन्तर्गत बलरामपुर गार्डेन लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक मेला (22 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2023 तक) गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पं० श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित जीवन उपयोगी साहित्य मेले में प्रदर्शित किया गया. यह गायत्री ज्ञान मन्दिर, इंदिरा नगर, लखनऊ का 34वां पुस्तक मेला था.

About the complete VANGAMAY written by Vedmurti, Taponistha, Yugrishi Pt. Shriram Sharma Acharya
(वेदमूर्ति, तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण वाङ्मय के बारे में)

Life transforming literatures are revolutionary books written by Vedmurti, Taponistha, Yugrishi Pt. Shriram Sharma Acharya. These are written in 70 volumes about every aspects of human life. These literatures will bring change in Your life. The cover page of all the books are shown above.
(वांगमय साहित्य युगऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा ७० खण्डों में लिखा गया अनमोल साहित्य है. इस साहित्य में मानव जीवन से सम्बंधित सभी पहलुओं को छूते हुए उनमें आने वाली सभी समस्याओं एवं उनके समाधान का उल्लेख किया गया है. इन पुस्तकों का मुखड़ा पृष्ठ उपरोक्त स्लाइड शो में प्रदर्शित है.)

Vangamaya Establishment Under Gyan Yajna Programmes

Gayatri Gyan Mandir, Indira Nagar, Lucknow has so far established 404 sets of 70 volume each of Sampoorna Vangamaya Literature written by Vedmurthy, Taponishtha, Yugrishi Pt. Sriram Sharma 'Acharya'. We are committed to establish 501 sets till the end of the year (2024).